वाराणसी। काशी के कलाकारों की ओर से निर्मित दम मारो यारों गीत के ऑडियो और वीडियो का लोकार्पण महमूरगंज स्थित पाणिनी कन्या महाविद्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में डॉ० इंदु झुनझुनवाला एवं डॉ० मंजरी पांडेय जी के द्वारा हुआ। लाकार्पण के साथ यह गीत तमाम म्यूजिक प्लेटफार्म पर खूब सुना जा रहा है।
बता दें कि इस गीत का संगीत निर्देशन अनिल रमन ने किया है। बालमुकुंद त्रिपाठी द्वारा लिखित इस गीत को इन्हीं रचनाकारों ने स्वर दिया है। मदारी इंटरटेन्मेंट के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत का वीडियो निर्देशन मनीष लेंसमेन किया है। कलाकारों में अजय पाठक, रागिनी विश्वकर्मा, अलका राय, शशांक द्विवेदी प्रमुख हैं। ये गीत अमेजान म्यूजिक, सावन म्यूजिक, रेसो सहित कई म्यूजिक प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो चुका है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।