
वाराणसी। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की पहड़िया मंडी में मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना 11 बजे समाप्त हो गई। वाराणसी में तीन उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें निर्दल प्रत्याशी के रूप में बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह भी थीं। उन्होंने जीत हासिल कर बृजेश सिंह का दबदबा कायम रखा वोंही भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा सिंह पटेल तीसरे स्थान पर रहे। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव दूसरे स्थान पर रहे। पहले चरण की मतगणना में उमेश यादव को 171, डॉ. सुदामा पटेल को 103 और अन्न पूर्णा सिंह को 2058 मत मिले थे। अंतिम चक्र की मतगणना के के बाद उमेश यादव (सपा) 345 मत मिले, जबकि डॉ. सुदामा पटेल (भाजपा) को 170 मत ही प्राप्त हो सके।बीजेपी प्रत्याशी का आरोप पार्टी आरोप लगाते रहे की पार्टी ने ही नहीं दिया साथ तो वोही चुनाव जीतने के बाद अन्नपूर्णा सिंह ने बताया की बीजेपी हारी नहीं है बल्कि बीजेपी पहले नंबर पर है वह खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता ही मान रही हैं साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि यह जीत जनता की है और जीतने के बाद अब बीजेपी की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे और जनता के हित में काम करेंगे।