समाचार
प्यार में पागल प्रेमी को लड़की ने प्यार के इजहार के बहाने बुलाया और फिर चली अपनी चाल
प्यार के इजहार के बहाने बुलाकर पुलिस को सौपा

वाराणसी। महीनों से फोन कर परेशान करने वाले मनचले युवक को लड़की ने प्रेम का इजहार करने के बहाने सारनाथ पार्क में बुलाकर स्वजन से पकड़वाकर पुलिस को सौंप दिया।बताया जाता है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 11 की छात्रा को मनचला पिछले कई महीनों से फोन कर प्यार का इजहार करता रहा। जब उधर से कोई उचित जवाब नहीं मिला तो किसी तरह मोबाइल नंबर मालूम कर फेसबुक पर लिखना शुरू कर दिया। इससे परेशान लड़की ने यह बात अपने स्वजन को बताते हुए स्थानीय महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत की। इसके बाद भी युवक का फोन आने पर युवती ने प्रेमं का इजहार करने के बहाने पार्क में बुलाया। पहचान के लिए युवक ने पहने कपड़े का रंग बता दिया। इस बीच मनचला पार्क में पहुंचा और इससे पहले किशोरी से प्यार का इजहार करता, आसपास मौजूद लड़की के स्वजन ने उसे दबोच लिया और थाने ले गए। पुछताछ में उसने खुद को मुगलसराय का रहने वाला किशोर कुमार बताया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।