काशी

अंकिता वर्मा द्वारा 25001 “राम” नाम अंकित चावल से बनायी प्रधानमंत्री का चित्र वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया में दर्ज

ललित कला विभाग की छात्रा सुश्री अंकिता वर्मा हुई सम्मानित

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग की छात्रा सुश्री अंकिता वर्मा  द्वारा “राम” अंकित 25001 चावल के दाने से भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी का पोट्रेट चित्र बनाई गई है जो “वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया” में दर्ज हुआ है और उस चित्र का विमोचन आज दिनांक 14 मार्च 2022 को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग परिसर में आदरणीय कुलपति श्री आनंद कुमार त्यागी जी के कर कमलों से किया गया  एवं कलाकार अंकिता वर्मा को “वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया” के तरफ से काशी के चार चार बार गिनीज़ रिकॉर्ड धारी एवं महात्मा गांधी विश्वशांति पुरस्कार विजेता एवं अंकिता के मार्गदर्शक  डॉ० जगदीश पिल्लई द्वारा सर्टिफिकेट एवं मैडल दिया गया।
इस अवसर पर “ईज़ी हेल्प” एवं “प्राइड ऑफ इंडिया” संस्था के तरफ से कोमल सिंह एवं विवेक सिंह  द्वारा अंकिता को “प्रेरणा स्तंभ” से सम्मानित किया गया।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की पूर्व छात्रा, वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से वैदिक विज्ञान में अध्ययन कर रही लेखिका एवं गिनीज़ रिकॉर्ड धारी नेहा सिंह ने भी अंकिता वर्मा को मोमेंटो से उत्साहवर्धन स्वरूप सम्मानित किया गया।  समाजसेविका गीता कुमारी द्वारा भी अंकिता को सम्मानित किया गया।अंकिता वर्मा ने पिछले साल ही सात महीने की कड़ी मेहनत से एक एक चावल के दाने पर “राम” नाम अंकित कर चावल तैयार किया और धीरे धीरे बहुत बारिकि से प्रधानमंत्री का चित्र तैयार किया गया।  विश्वविद्यालय में परीक्षा एवं चुनाव के कारण विमोचन इंतज़ार किया गया।
अंकिता कहती है कि वह माननीय प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा चलाया जा रहे “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”  अभियान एवं उनके अन्य कार्य शैली से बहुत प्रभावित थी और अपने कला के द्वारा उनके सम्मान में कुछ करना चाहती थी जो इस कलाकृति से सम्पन्न हुआ।अंकिता अपने कला के द्वारा रचनात्मक कार्यों से भारत संस्कृति को बढ़ावा देने वाला कार्य करना चाहती है और गांव के छोटे छोटे बच्चों को मुफ्त में कला की शिक्षा देना चाहती है। अंकिता के पिता  अरविंद  कुमार एवं माता निर्मला देवी, दादा शिव प्रसाद राम एवं दादी लख्खी देवी के अलावा   डॉ बेनी माधव, डॉ. सुनील विश्वकर्मा,  डॉ शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ. शशिकांत नाग, डॉ शारदा सिंह, श्री सुमित घोष, डॉ. अर्चना, शालनी कश्यप, स्नेहालता कुशवाहा, वाराणसी के वरिष्ठ चित्रकार वेद प्रकाश मिश्र आदि लोग अंकिता वर्मा को आशीर्वाद देने उपस्थित थे। अंकिता वर्मा  बड़ागांव मखदूमपुर गाज़ीपुर की रहने वाली है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button