आज से बनारास में शुरू हो रही है इलेक्ट्रॉनिक बसे जानिए इनका रूट और किराया
केसरिया बसे वाराणसी के ग्रामीण इलाको से लेकर शहर तक चलेगी
वाराणसी। वाराणसी के मिर्जामुराद ई-चार्जिंग बस सर्विस स्टेशन पर खड़ी 25 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा आज काशी की सड़कों पर फर्राटा भरने जा रहा है। ये 28 सीटर AC इलेक्ट्रिक बसें सभी अत्याधुनिक संसाधनों से लैश हैं।
पहले रूट में मिर्जामुराद वाया कैंट से होते हुए बाबतुपर तक चलेगी। दूसरे रूट में बस मिर्जामुराद वाया जंसा होते हुए कैंट पहुंचेगी। यहां से राजघाट और फिर दोबारा कैंट आकर लंका जाएगी। वहीं, तीसरे रूट में बस मिर्जामुराद से कैंट वाया अखरी बीएलडब्ल्यू होते हुए सारनाथ तक चलेगी। रात में सभी बसें मिर्जामुराद टर्मिनेट कर दी जाएंगी।
इलेक्ट्रिक बस का किराया इस प्रकार तय किया गया है :-
दूरी (किलोमीटर में) और किराया
0-3 किलोमीटर – 10/-
3-6 किलोमीटर – 15/-
6- 10 किलोमीटर – 20/-
10 से 14 किलोमीटर – 25/-
14 – 19 किलोमीटर – 30 /-अं
तिम में 36 से 42 किलोमीटर तक के लिए 50/- रुपये देने होंगे
यात्रियों को स्मार्ट सिटी वाराणसी में चलने वाली इन स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों में सुरक्षा से लेकर यात्रियों को मिलने वाले आराम का खास ख्याल रखा गया है। इसे सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर बनाया गया है। इसमें लोग सफर कर सकेंगे।बस रोकने के लिए सीट के पास हैं पैनिक बटन यात्रा के दौरान जहां आपको रुकना है, वहां बस रोकने के लिए चिल्लाना नहीं पड़ेगा। इसके लिए बस में सीटों के इर्द गिर्द पैनिक बटन लगे हैं। बटन दबाते ही डाइवर रोकने के लिए ड्राइवर के पास सिग्नल पहुंच जाएगा।