
वाराणसी। रेड लाइट और जेब्रा क्रॉसिंग को जंप करने वालों की अब खैर नहीं है। जेब्रा लाइन को क्रॉस करने या उस पर खड़े भी हुए तो तुरंत उस वाहन का ई-चालान कट जाएगा। रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी आप नहीं बच पाएंगे।वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि प्रदेश में वाराणसी पहला ऐसा शहर होगा जहां चालान आईटीएमएस के द्वारा जनरेट हो जाएगा। एक जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के आईटीएमएस के द्वारा कुल 2342957 चालान दर्ज हुए। एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यह व्यवस्था लागू होने से इस चालान की दंड प्रक्रिया से बचाने के लिए एक जनवरी 2022 से यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अभी शुरुआती दौर में 800 से लेकर 2000 तक के बड़े वाहनों को इस दंड की प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। जिसमें विशेषकर स्कॉर्पियो, इनोवा, एसयूवी आदि बड़े चार पहिया वाहन शामिल हैं।
