
वाराणासी। बीएचयु के इफ्तार पार्टी पर बीएचयू में मचा बवालमहिला महाविद्यालय में आयोजित इफ्तार पार्टी के खिलाफ आक्रोशित हुए बीएचयू के छात्र । बीएचयू के छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला कुलपति आवास के बाहर लगाए जम कर नारे बीएचयू ने आयोजित किया था इफ्तार पार्टी का आयोजन छात्रों का बयान देश बढ़ रहा समान नागरिक संहिता की ओर और कुलपति कर रहे अपीज़मेंट पॉलिटिक्स छात्रों ने सुनाई सुरक्षाकर्मियों को खरी खरी कहाअगर करना है इफ्तार तो चले जाएं एएमयू और जामिया छात्रों ने कहा आज तक कभी नही हुई बीएचयू में इफ्तार पार्टी।