समाचार

काशी में जीवनदीप महाविद्यालय के विद्यार्थियों में वितरित हुआ स्मार्ट फोन

वाराणसी में विद्यालय में स्मार्ट फोन वितरित करने का क्रम जारी

वाराणसी।11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलाया जायेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)डॉ० दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि आज के डीजिटल युग में तकनीकी एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपकरण है।जो न केवल सीखने की प्रक्रिया को आसान बना रही है, बल्कि आज शिक्षा का प्रभावी माध्यम भी साबित हो रही है। योगी सरकार की नीतियों को जन उपयोगी बताते हुए डॉ० मिश्र ने कहा कि निःसंदेह आज उत्तर प्रदेश के युवाओं और महिलाओं का पूरा विश्वास हासिल है और इसी विश्वास की देन है कि आज उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की अपेक्षा बहुत तेजी से विकास की योजनाओं को वास्तविक पटल पर ले आ पाने में सक्षम हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जीवनदीप शिक्षण समूह के चेयरमैन डा० अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के बाद उपजी स्थितियों ने शिक्षण व्यवस्था को आनलाईन मोड में लाकर रखा है। ऐसे में यह राज्य सरकार का बेहद प्रशंसनीय कदम है जिससे विद्यार्थी स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर बदलते शैक्षणिक परिवेश से परिचित हो पायेगें। स्मार्टफोन व टैबलेट के सही इस्तेमाल पर जोर देते हुए डा० सिंह ने कहा की विद्यार्थियों को भी इन उपकरणों की सही जानकारी के साथ-साथ इसके इस्तेमाल की भी समुचित जानकारी होनी चाहिए। याद रखिये ये तकनीकी आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए है। इस मौके पर संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वाराणसी मण्डल डा० अंशू सिंह ने कहा कि आज के इस डीजिटल युग में सरकार का यह पहल निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित होगा। सम्बद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के तेजस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी जी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बताया की यह डबल इंजन सरकार की देन है जिससे विकासात्मक योजनायें समाज के अन्तिम कड़ी तक पहुंचने में सफल हुई हैं। प्राचार्य डॉ० इन्द्रेश चन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए बताया कि तकनीकी का विकास जहाँ एक तरफ वरदान है वहीं तकनीकी का नकारात्मक इस्तेमाल अभिशाप भी है, उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के सकारात्मक इस्तेमाल की नसीहत दी। नोडल डॉ० अमित कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए बताया कि आज बी०एड्०, बी०जे०एम०सी० एवं बी०सी०ए० के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। उन्होंने आगे बताया कि बदलते शैक्षणिक परिवेश में स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण योजना निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के संज्ञानात्मक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डॉ० कल्पना चतुर्वेदी, डॉ० वीणा पाण्डेय, डॉ० नन्दा द्विवेदी, डॉ० सिद्धार्थ सिंह, डॉ० पायल, डॉ० दलसिंगार प्रजापति, विक्रम प्रताप सिंह, रजिस्ट्रार नन्द लाल यादव, डॉ० रवीश कुमार, डॉ० अरूण कुमार के साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button