कैंसर मरीजो के लिए डेढ़ करोड़ की सौगात थेराप्यूटिक ड्रग मॉनेटरिंग सुविधा की होगी शुरुआत
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र में थेराप्यूटिक ड्रग मॉनेटरिंग टेस्ट की होगी शुरुआत
वाराणसी। कैंसर मरीजों को एक नई सुविधा की सौगात देते हुए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (एमपीएमएमसीसी) में जल्द ही थेराप्यूटिक ड्रग मॉनेटरिंग टेस्ट ( चिकित्सकीय दवा निगरानी जांच) की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं एचडीएफसी बैंक के तहत एक करार किया गया। इसके तहत एचडीएफसी बैंक के सीएसआर एक्टिविटी (परिवर्तन) के अंतर्गत अस्पताल को 1.5 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी, जिसका इस्तेमाल अस्पताल में थेराप्यूटिक ड्रग मॉनेटरिंग टेस्ट सहित अन्य सुविधाओं को शुरू करने में किया जाएगा।इलाज के दौरान कैंसर मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों और इनके परिणामों की निगरानी करना काफी जरूरी होता है। किस मरीज को दवा की कितन मात्रा (डोज) देनी है इसकी जांच के लिए थेराप्यूटिक ड्रग मॉनेटरिंग टेस्ट की सुविधा का होना बेहद जरूरी है। इससे न केवल मरीज को दी जाने वाली दवाई की सही मात्रा का पता चलता है, बल्कि दवा की मात्रा के कारण होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में भी जानकारी मिलती है। अस्पताल में फिलहाल इस जांच के लिए मरीजों का सैंपल मुंबई भेजे जा रहा है, लेकिन एमपीएमएमसीसी में इसकी शुरुआत होने से मरीजों का सैंपल यहीं जांचा जा सकेगा। इससे न केवल मरीजों को फायदा होगा, बल्कि जांच में लगने वाले में समय में भी कमी आएगी।
एमपीएमएमसीसी एवं एचबीसीएच के बायोकेमेस्ट्री विगाभ की प्रभारी डॉ. प्रतिभा गवेल ने बताया कि किसी भी बीमारी में मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की मात्रा की निगरानी बेहद अहम है। मरीज जब कैंसर से जूझ रहा हो तो इसकी भूमिका और भी बढ़ जाती है। अगर इलाज के दौरान मरीज को दी जाने वाली दवा की मात्रा कम होती है, तो इससे दवा का प्रभाव कम होता है। साथ ही अगर दवा की मात्रा अधिक हो जाए तो इससे मरीज के शरीर पर दुस्प्रभाव भी पड़ सकता है, इसलिए मरीज को दी जाने वाली दवा का सही मात्रा जानना बेहद जरूरी है।उपरोक्त अनुबंध के मौके पर एमपीएमएमसीसी एवं एचबीसीएच के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने एचडीएफसी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कैंसर मरीजों को समय पर इलाज देने के साथी ही समुचित इलाज भी बेहद जरूरी होता है। इस सुविधा के शुरू होने से उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी कैंसर राज्यों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही शोध के नजरिए से भी यह जांच अस्पताल के लिए काफी अहम रहेगा। इस करार के मौके पर एचडीएफसी बैंक से सर्किल प्रमुख श्री मनीष टंडन, क्लस्टर प्रमुख श्री अखिलेश शुक्ला, श्री वैभव त्रिपाठी, अभिशेष सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।