समाचार
कैसे बना बनारस रेल इंजन कारखाना सबसे ज्यादा बिजली के इंजन बनाने वाला कारखाना
किसी भी माह में अब तक का रिकार्ड विद्युत लोको उत्पािदन 2021 दिसम्बदर माह में 45वॉ विद्युत लोको का निर्माण।
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारख़ाना द्वारा निर्मित अब तक के किसी भी माह में बनाये गये सर्वाधिक 45वें विद्युत रेल इंजन WAG-9HC का महाप्रबन्धआक सहित इस माह सेवानिवृत्त होने वाले बरेका के तीन कर्मचारियों द्वारा विधिवत् पूजन के साथ हरी झण्डीस दिखाकर राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया गया। उल्लेरखनीय है कि दिसम्बदर 2021 में बरेका द्वारा 45 विद्युत लोको का निर्माण किया गया जोकि किसी एक माह का लोको का रिकार्ड उत्पािदन है, इससे पहले लोको उतपादन का मासिक रिकार्ड 41 का था जिसे नवम्बेर 2020 में बनाया गया था, साथ ही इस माह ट्रक मशीन शॉप के बोगी निर्माण कार्यशाला में कुल 51 बोगी का निर्माण किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक है। इसके पूर्व नवम्बिर 2020 में सर्वाधिक 34 बोगी का निर्माण किया गया था।
महाप्रबन्धोक अंजली गोयल ने बरेका के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृरष्टा प्रदर्शन की सराहना की तथा सभी को बधाई दी। बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत एवं लगन से इस वित्तिय वर्ष में विद्युत रेल इंजनों के लक्ष्यध पिछा करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थातपित किया है। विद्युत लोको संख्या– 41361 WAG-9HC 6000 अश्वथ शक्ति का मालवाहक विद्युत लोको है जिसे दक्षिण मध्यय रेलवे के काजीपेट विद्युत लोको शेड को भेजा जा रहा है।माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्म निर्भर भारत मिशन के तहत इन विद्युत लोको के निर्माण में लगभग 98% स्वदेशी उपकरणों का प्रयोग हुआ है। इससे एमएसएमई और घरेलू विनिर्माण क्षेत्र को बड़े पैमाने पर सहायता मिल रही है।