क्या हुआ जब पुलिस से ही भिड़ गया विधायक पुत्र जानिए
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ ऐसा बवाल की विधायक पुत्र की हुई फजीहत
आदित्य वर्मा
बलिया।उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सपा विधायक पुत्र द्वारा पर वाहन हटाने को लेकर आन ड्यूटी पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करने व सरकारी काम में बाधा बनने का विडियो सोशल मीडीया पर सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने विधायक पुत्र रोहित यादव के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जनपद के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के सामने गत 27 अक्टूबर की देर शाम छठ की भीड़ के दृष्टिगत शहर कोतवाल प्रवीण सिंह यातायात व्यवस्था का पालन करवा रहे थे कि तभी फेफना विधान सभा से सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के पुत्र रोहित यादव वहां पुच गए व अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी कर दी, पुलिस द्वारा गाड़ी हटाने का अनुरोध करने पर विधायक पुत्र ने तैस में आकर विधायक का बेटा होने का हवाला देते हुए सदर कोतवाल प्रवीण सिंह व अन्य पुलिसकर्मीयों के साथ धक्का – मुक्की व दुर्व्यवहार किया, साथ ही लोगों को बुलाकर चक्का जाम करवाकर बवाल करवाने की धमकी भी दी । जिससे सड़क पर काफी जाम लग गया व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न हुई । विधायक पुत्र के बवाल के कुछ देर बार स्वयं विधायक संग्राम सिंह यादव भी अपने पुत्र के पक्ष में वहां पहुच गये व उनकी पुलिस के साथ जमकर बहस भी हुई जिसका विडियो किसी नें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
क्षेत्राधिकारी शहर नें बताया कि घटना के बाद पुलिस ने शहर कोतवाल प्रवीण सिंह की तहरीर पर विधायक पुत्र रोहित यादव के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 353, 341 व 506 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।