
वाराणसी । श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर शनिवार की शाम शिवार्चनम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलाकार हंसराज रघुवंशी ने अपने कई भजनों की प्रस्तुति दी। मेरा भोला है भंडारी, गंगा किनारे चले आना, जाना पड़ेगा श्मशान सहित कई गाने सुना कर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जब कलाकार हंसराज रघुवंशी स्टेज पर पहुंचे तो उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव और जय विश्वनाथ के उद्घोष से उनका स्वागत किया। मंडल आयुक्त श्री दीपक अग्रवाल और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने माल्यार्पण और अंगवस्त्रम देकर हंसराज रघुवंशी का स्वागत किया।
इसके बाद जब हंसराज रघुवंशी ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति शुरू की तो शिव भक्तों की मांग बढ़ती गई। शिव भक्तों की फरमाइश पर हंसराज ने कई गानों की प्रस्तुति दी। हंसराज ने कहा कि यह बाबा की असीम कृपा है जो बाबा हमें बार-बार अपने परिसर में बुलाकर अपना आशीर्वाद बनाए हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति गानों पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी डॉक्टर सुभाष यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।