गठिया के रोगियों में बढ़ रहा हृदय रोग विश्व गठिया दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ
डॉक्टर ईशान ने गठिया रोगियों के लिए किया मुफ्त उपचार
वाराणसी। विश्व गठिया दिवस एवम विश्व ओस्टियोपोरोसिस दिवस के अवसर पर एक गठिया जागरूकता शिविर का आयोजन सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डॉ ईशान मिश्र द्वारा आयोजित किया गया। इसमें बी एम डी, ब्लड सुगर, गठिया की निःशुल्क जांच की गई।और पेशंट सपोर्ट आइटम्स वितरित किया गया। इस शिविर में लगभग 100 मरीज शामिल हुए जांच के बाद उन्हें दवा वितरित की गई।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉक्टर ईशान ने कहा कि अब कम उम्र के लोगों को भी गठिया का शिकार होना पड़ रहा है गठिया के मरीजों को दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा 40 से 50 परसेंटबढ़ गया है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित मरीजको गठिया के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि गठिया रोग के लक्षण दिखाई देने पर रूमेटोलाजिस्ट से जरूर संपर्क करें। गठिया के लक्षण शुरू होने से तीन महीने के अंदर विशेषज्ञ को दिखाने पर जोड़ों में विकार बचाए जा सकते हैं।
राजेश वर्मा और विशंभर सिंह, पंकज सिंह एवम कौशल राय ने शिविर में सहयोग किया!