गृहमंत्री अमित शाह काशी में संकट मोचन के द्वार पहुंचकर बजरंगबली से की यूपी चुनाव में पार्टी को हर संकट से उभारने की प्रार्थना
गृहमंत्री अमित शाह की हनुमत भक्ति
वाराणसी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे वाराणसी सबसे पहले उन्होंने वाराणसी के अति प्राचीन संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया और संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्रा से भी मुलाकात की इसके बाद वह वाराणसी के हरुआ स्थित गोकुलधाम गए जहां पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक ली और किस तरह से पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली इस पर घर मंत्रणा की गई इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के स्तर के नेता भी मौजूद रहे इस पूरी बैठक के दौरान इस बात पर खास ध्यान दिया गया इस तरह से पूर्वांचल के किले को फतह किया जाए अगर पूर्वांचल पता होता है तो जाहिर सी बात है लखनऊ की गद्दी दूर नहीं होगी।अमित शाह के बैठक में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और डिप्टी सीएम केशव मौर्या के अलावा यूपी में चल रही जन विश्वास यात्रा के प्रभारी शामिल रहे इस बैठक का उद्देश्य यूपी में चल रही जन विश्वास यात्रा का जनता से मिल रहा फ़ीड बैक है साथ ही 2022 के चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही बैठक में काशी क्षेत्र और गोरक्ष क्षेत्र के अध्यक्ष, महामंत्री, यात्रा प्रभारी, जनप्रतिनिधि सहित महिला और युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता शामिल रहे।