जानिए की क्यों बिजलीकर्मी है हड़ताल पर और अगर कोई खराबी आई तो क्यों रहना पड़ेगा आपको अंधेरे में
वाराणसी। विद्युत कर्मचारीओ, अवर अभियन्ताओं एव अभियंताओं से सम्बन्धित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रमनुसार अवर अभियन्ता एवं अभियन्ताओं ने पूर्ण कार्यवहिष्कार कर भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल के कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर सभा की।
उत्तर प्रदेश के सभी अभियन्ता , अवर अभियन्ता एवं कर्मचारी अनिश्चित कालीन कार्यवहिषकार पर उतर गये हैं वक्ताओ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्ष 2000 में सम्पन्न लिखित समझौता एवं गजट का उलंघन कर उर्जा निगमो के शीर्ष प्रबन्धन एवं अध्यक्ष उर्जानिगम द्वारा कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओं को भी वापस लिया जा रहा है जो घोर आपत्तिजनक है। कई राज्य सरकारो ने संविदा/निविदा कर्मचारियो को नियमित सेवा मे ले लिया गया है किंतु उत्तर प्रदेश के ऊर्जा निगमो में संविदा/निविदा कर्मचारियों को नियमित करने मे आना-कानी की जा रही है। जवकी आज इन्ही संविदा/ निविदा कर्मचारी द्वारा विद्युत उपमेंद्रो, लाइनों, कार्यालयों का सफलतापूर्वक कार्य सम्पादित किया जा रहा है, कर्मचारियों को तीन पदोन्नति के टाइम स्केल की सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है। विधुत कर्मचारियों ,अवर अभियन्ताओं एवं अभियन्ताओं के कार्य बहिष्कार से सभी कार्यालयों में ताला लटका रहे थे,सभी कॅश काउंटर बंद रहे,कर्मचारियों ने प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मीडिया प्रभारी अंकुर तिवारी ने कहा की हम सभी बिजली चालू हालत में छोड़ कर आए है अब कोई खराबी आती है तो एमरजेंसी सेवा के अलावा कोई भी खराबी दूर नही की जा पायेगी।