जिलाधिकारी अधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने सर्किट हाउस में आठो विधानसभा के लिए स्थापित किये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी ने सभी जगहों का किया निरीक्षण
वाराणसी । सामान्य आब्ज़र्वर, व्यय आब्ज़र्वर, पुलिस आब्ज़र्वर तथा स्वीप आब्ज़र्वर से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं का प्रेषण यहां के कंट्रोल रूम से किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभा के लिए लगाये गये कम्प्यूटर आपरेटर्स व अन्य कर्मचारियों से उनके कार्य से सम्बन्धित पूछताछ की और सूचनाओं के प्रेषण के लिए सही जानकारी रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार में व्यय लेखा टीम जो प्रत्याशियों के चुनावी खर्चों का ब्यौरा व लेखा-जोखा रखेगी उसके कर्मचारियों से जानकारी ली इसके अलावा वीडियो अवलोकन टीम के कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस कक्ष में दो विधानसभा के लिए कम्प्यूटर स्थापित न किये जाने पर कम्प्यूटर प्रभारी राजेंद्र शर्मा को शोकाज़ नोटिस देने का निर्देश दिया।
कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये नामांकन कक्षों में प्रवेश एवं निकासी के मार्गों को सुगम एवं सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त बैरिकेडिंग कराये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि एक भी अनावश्यक व्यक्ति को परिसर में प्रवेश न करने दिया जाए। उन्होंने बनारस बार एसोसिएशन, राजस्व बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन आदि के पदाधिकारियों से वार्ता कर सहयोग की अपेक्षा की जिससे कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा सके