
वाराणसी।वाराणसी के पहाड़िया में मतगणना सेंटर के बाहार ईवीएम निकाल कर वाहन पर रख दिया गया तो कार्यकर्ता पहुंचकर उसे अपने कब्जे में ले लिए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। वे ईवीएम को वाहन में भरकर बाहर ले जाने और धांधली करने का आरोप लगाने लगे।प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ता प्रशासन से ज्यादा न्यूज चैनलों के एक्जिट पोल को लेकर नाराज थे।तब दूसरी तरफ वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि रिजर्व ईवीएम प्रशिक्षण के लिए मंडी स्थित अलग गोदाम में बने स्टोरेज से यूपी कालेज ले जाई जा रही थी। उसे चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम कहकर अफवाह फैला दी।

बात तब और बढ़ गयी जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी के डीएम को बेईमान कहा और बोला की मुजफ्फरनगर में डीएम हमने इसे पैरवी के बाद लगाया था दरसल वाराणसी में मतदान के बाद सोमवार की देर रात तक सभी 3317 ईवीएम को पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में विधानसभावार रख दिया गया था। यहीं पर 10 मार्च को मतों की गिनती होनी है। ईवीएम स्ट्रांग रूम में पहुंचने के बाद से ही सपा कार्यकर्ता उसकी निगरानी के लिए पहड़िया मंडी में पहुंच गए थे।इसके बाद भी सपा का कहना की स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकालकर ले जाया जा रहा है ये समझ से परे रहा तो दूसरी तरफ जैसे ये बात फैली तो वाराणसी के पीली कोठी , कोयला बाजार,आदमपुर,हरतीरथ जैसे कई इलाकों में सपा समर्थक जुलूस निकालकर नारे बाजी करते रहे।चुनाव आयोग से इस बात की शिकायत भी की गाय

