समाचार
वाराणसी में कोरोना की रफ्तार एक हजार के पार ,77 केस ओमिक्रोन के तो वोही 13 बच्चे भी संक्रमित
अधिकतर मरीज बिना लक्षण के कोरोना संक्रमित

वाराणसी। वाराणसी लागातार फूटा रहा है कोरोना बम आज आये नये 390 कोरोना के मरीज एक्टिव केस की संख्या हुई वाराणसी में 1011 कुल 77 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। BHU के एमआरयू लैब में 96 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में आए परिणामों में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 13 बच्चे भी मिले है संक्रमित जिनमे 1-14 साल तक के बच्चे शामिल हैं। इसमें 1 साल के 3 बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना मरीजो में बीएचयू कैंपस के प्रोफेसर, डॉक्टर, छात्र, कर्मचारी, खिलाड़ी आदि संक्रमित हैं। संक्रमित लोगों में 60% पुरुष हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जितने भी मरीज मिल रहे हैं उनमें से केवल 25% लोगों में ही कोरोना के लक्षण सर्दी, खांसी व बुखार मिल रहे हैं। बाकी लोगों में कोई लक्षण नहीं हैं