देश में जल्द ही 5G की सेवा शुरू होगी, टेस्टिंग शुरू
मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है पूरा 5g सिस्टम
देश। देश में 5जी की शुरूआत होने में अब कुछ ही वक्त बचा है क्योकि 5जी की शुरूआत से पहले इसके लिए ईको सिस्टम तैयार कर लिया गया है देश की पांच आईआईटी सेंटर्स पर अब 5जी तकनीक के इस्तेमाल के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है जहां कंपनियां अपने प्रोडक्टस को 5जी पर टेस्ट करके रिज़ल्ट हासिल कर सकती है..ये प्लेटफॉर्म भारत ने मेक इन इंडिया के तर्ज़ पर तैयार किया है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी टेस्टबेड को ऐसे समय लॉन्च किया जब ट्राई अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है….पीएम मोदी ने कहा कि 5जी से देश में बड़ी क्रांति आने वाली हैसिर्फ 5जी ही नहीं इस दशक में एक और बड़ा धमाका होने वाला है और वो ही 6जी का जिसपर काम शुरू हो चुका है यानी 5जी की लॉन्चिंग के बाद 6जी के लिए भी तैयारी पूरी कर ली जाएगी रेलवे, हवाई सेवाओं, ट्रांसोपोर्ट सिस्टम, स्वास्थय सेवाओं और इंटरनेट के साथ 5जी जल्द इन तमाम सेक्टर्स में सेवाएं मिलेंगी।