दो दिन से बैंक में हड़ताल आगे हो सकता है अनिश्चित कालीन हड़ताल जानिए पूरी खबर
हड़ताल के पहले दिन सभी बैंक की सारी शाखाएँ, ऑफीस, क्लीयरिंग
वाराणसी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन सभी बैंक की सारी शाखाएँ, ऑफीस, क्लीयरिंग सेंटर , एटीएम आदि पूर्ण रूप से बंद रहें। हड़ताल के पहले दिन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय महमूरगंज पर सुबह जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष अधिकारी एवं कर्मचारी सामिल हुए । आज का विरोध मुख्य रूप से सरकार द्वारा दो बैंको के निजीकरण करने के उद्देश्य से इसी शीतकालीन सत्र में बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट को बदलने के लिए पेश करने वाले विधयेक के लिये था। सरकार और बैंको के संगठनों के वार्ता में सरकार द्वारा कोई अस्वाशन नही दिया इसलिए हड़ताल हो रही।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कॉमरेड अभिषेक श्रीवास्तव जी ने सरकार द्वारा प्रस्तावित निजीकरण को रोकने में सभी बैंककर्मी आज और कल सड़क पर है और अगर सरकार समय रहते इस विधेयक को वापस नही लेती तो बैंककर्मी अपना संघर्ष और तीव्र करेगा और आने वाले महीने में सभी बैंककर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पे भी जा सकते है। सभा को अन्य वक्ताओ प्रेम प्रकाश, पवन गुप्ता, रमेश मौर्य, राजू आनंद, कमलेश मीना, रोहित श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता, अंजनी आदि ने अपने संबोधन में बताया कि बड़े कारपोरेट के दबाव में सरकार सरकारी बैंकों को निजीकरण कर रही, इस निजीकरण से देश के पिछड़े वर्गों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, निजीकरण से देश मे महंगाई और सर्विसेज और महँगी होगी इसका हुम् सब को मिल कर विरोध करना है। आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अरविंद राय, प्रमोद सिंह, राहुल, अनुभव दुबे, जी डी सिंह, अनूप टंडन, अनुराग श्रीवास्तव, नितिन सिंह, रवि गिरी, अंकुर प्रजापति, प्रवीन झा, पूजा यादव, नेहा, अंकिता, रचना, अन्नु, स्वाति, प्रेमलाता, अशोक, स्वेता ओझा, प्रमीत सेन, अक्षय पार्थ सिंह, मुकेश, विकास रंजन, विजय प्रकाश मौर्य, अरुण मौर्य आदि उपस्थित रहे।