राजनीति

नामांकन के तीसरे दिन वाराणसी में 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किये

जनपद के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों से 28 लोगों ने नामांकन पत्र तथा 28 लोगों ने नामांकन पत्र भरने के लिए ट्रेजरी चालान लिये

वाराणसी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत नामांकन के तीसरे दिवस सोमवार को 384 पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से 06, 385 अजगरा (अ0जा0) से 01, 386 शिवपुर से 03, 387 रोहनिया से 03, 388 वाराणसी उत्तरी से 03, 389 वाराणसी दक्षिणी से 04, 390 कैंटोंमेंट से 01 तथा 391 सेवापुरी से 02 सहित कुल 23 नामांकन हुए। 
384 पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से अवधेश कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी, अजय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीप्रकाश निर्दलीय, खुशबू पांडेय अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी, रीना राय निर्दलीय व अमित कुमार मिश्रा निर्दलीय 06, 385 अजगरा (अ0जा0) से रघुनाथ बहुजन समाज पार्टी 01, 386 शिवपुर से अनिल राजभर भारतीय जनता पार्टी, अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, रवि कुमार बहुजन समाज पार्टी 03, 387 रोहनिया से अनिल कुमार विश्वकर्मा पूर्वांचल महापंचायत पार्टी, चंद्रकेश मौलिक अधिकार पार्टी, प्रमोद कुमार आजाद भारत पार्टी (यूनाइटेट) 03, 388 वाराणसी उत्तरी से आशीष कुमार जायसवाल आम आदमी पार्टी, रविंद्र जायसवाल भारतीय जनता पार्टी, भरत कुमार चौबे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 03, 389 वाराणसी दक्षिणी से डॉ0नीलकंठ तिवारी भारतीय जनता पार्टी, वीरेंद्र कुमार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), कामेश्वर नाथ दीक्षित समाजवादी पार्टी, अजीत आम आदमी पार्टी 04, 390 कैंटोंमेंट से सौरभ कुमार श्रीवास्तव भाजपा 01 तथा 391 सेवापुरी से मनोज कुमार चौबे निर्दलीय, संतोष मौलिक अधिकार पार्टी 02 लोगो ने नामांकन किया।जबकि सोमवार को नामांकन के तीसरे दिन 385 अजगरा (अ0जा0) से सतीश कुमार आम आदमी पार्टी, विद्या प्रकाश रिकाल पार्टी, राधेश्याम लोकबंधु, बागेश्वर 04 लोगो ने ट्रेजरी चालान, अनूप कुमार निर्दल, आशा देवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, विनोद कुमार सोनकर सुभासपा, हेमा देवी, लालजी सोनकर निर्दल, ज्योति प्रताप सोनकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 06 लोगो ने नामांकन पत्र, 386 शिवपुर से सुभाष चंद्र निर्दल, एडवोकेट वी0पी0 भारद्वाज निर्दल, गिरीश चंद्र पांडे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, विजय कुमार राष्ट्र उदय पार्टी, सोहन लाल मौलिक अधिकार पार्टी, सन्दमा निर्दल 06 ने नामांकन फॉर्म, 387 रोहनिया से रतन कुमार सिंह अपना दल (एस), देवर्षि मुमार कसौधन अपना दल (एस), प्रवीण कुमार सिंह निर्दल, राहुल सिंह निर्दल, राजेश कुमार यादव निर्दल, रामदुलार सिंह भारतीय जनता पार्टी, अमरनाथ शर्मा अपना दल (एस), योगेंद्र पाल जनता दल (यूनाइटेड), पी0एन0 राय अपना दल, प्रेमनाथ उपाध्याय निर्दल, ज्ञान चंद्र समाजवादी पार्टी, निरंकार मिश्रा भारतीय जनता पार्टी, शीतला प्रसाद पाल निर्दल व राजेश मिश्र सर्वजन सनातन पार्टी 14 लोगो ने नामांकन हेतु ट्रेजरी चालान तथा अनिल कुमार विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार शर्मा, रतन कुमार सिंह, कृष्णा पाठक, अमरनाथ शर्मा, राहुल सिंह 06 लोगों ने नामांकन पत्र, 388 वाराणसी उत्तरी से जवाहर लाल, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र सिंह, नितिकेश सिंह, हरीश मिश्रा, मो0 दाऊद, हरीश नारायण सिंह व आसिफ इकबाल सहित 09 लोगों ने नामांकन पत्र हेतु ट्रेजरी चालान तथा जवाहर लाल जायसवाल समाजवादी पार्टी, वीरेंद्र सिंह समाजवादी पार्टी, गुलेराना तबस्सुम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 03 लोगों ने नामांकन पत्र, 390 कैंटोंमेंट से नीलम वर्मा बहादुर आदमी पार्टी 01 नामांकन हेतु ट्रेजरी चालान तथा राजेंद्र गुप्ता, रीबू श्रीवास्तव, राजेश कुमार मिश्र तथा जया श्रीवास्तव 04 लोगों ने नामांकन तथा 391 सेवापुरी से महेंद्र अपना दल, सुरेंद्र जन अधिकार पार्टी तथा कैलाश आम आदमी पार्टी 03 ने नामांकन हेतु फार्म लिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button