नेहरू युवा केंद्र संगठन के वालंटियर्स को 11 एनडीआरएफ ने दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में जनसामान्य के साथ
वाराणसी। 11 एनडीआरएफ वाराणसी में नेहरू युवा केंद्र संगठन के वालंटियर् के छह दिवसीय प्रशिक्षण के 07वें बैंच के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संपन्न किया गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अधीन युवा कार्यक्रमों और समाज के विकास कार्यों में अपना योगदान देता है। उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष आने वाली आपदाओं में राहत व बचाव कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में 11एनडीआरएफ वाराणसी द्वारा एनसीसी, सिविल डिफेन्स, नेहरु युवा केंद्र, होम गार्ड और एस डी आर एफ इत्यादि संस्थाओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे की आपदा के समय ये इकाइयाँ राहत, खोज व बचाव कार्य में सहयोग कर सकें। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से एनडीआरएफ का उद्देश्य वाराणसी व उत्तर प्रदेश में एन वाई के एस, आपदा मित्र, एनसीसी व सिविल डिफेन्स और अन्य स्वयं सेवी संस्थानों को किसी भी आपदा से लड़ने के लिए परिपक़्व बनाना है। जिससे की आपदा के दौरान विभिन्न संगठन एक प्रशिक्षित रेस्क्यूर्स की तरह लोगों की मदद कर सकें और एक आपदा प्रतिरोधक समाज के निर्माण करने की मुहिम में मदद कर सकें।
इस अवसर पर कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में जनसामान्य के साथ, विभिन्न संगठनों व स्वयं सेवी संस्थाओं के लोगों को आपदा में राहत बचाव कार्य के लिए प्रशिक्षित करना हमारी वाहिनी के प्रमुख उद्देश्यों में से एक हैं। जिस प्रकार से 11 एनडीआरएफ ने उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में हाल ही में आयी आपदाओं में राहत बचाव कार्य किया है वह कुशल ट्रेनिंग और कार्यकुशलता का ही परिणाम है। अतः सामान्य समय में एनडीआरएफ अन्य संस्थानों को भी आपदा से बचाव के गुर सिखा रही है। इसके अतिरिक्त जनसामान्य के लिए बड़े पैमाने पर वाराणसी व अन्य जिलों में समय-समय पर जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करने का भी काम कर रही है । जिसमें गंगाजी एवं प्रमुख नदियों के किनारे रहने वाले नाव चालकों, मल्लाहों एवं स्थानीय लोगों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
नेहरू युवा केंद्र संगठन के जवानों के प्रशिक्षण के इस 07वें बैंच मे उत्तर प्रदेश के जिला-कनौज के 28 प्रशिक्षुओं ने सफलता पुर्वक अपना प्रशिक्षण पुरा किया है। एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप की स्थिति में पीड़ितों की खोज और बचाव के तरीके, बांढ़ में बचाव के तरीके, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल, फायर सेफ्टी, प्राथमिक उपचार आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर नेहरू युवा केंद्र संगठन के जवान निश्चित रुप से आपदा के दौरान अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर पाएंगे और आपदा के समय राहत बचाव कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।