वाराणसी। वाराणसी के संत रविदास जयंती पर वाराणसी के रविदास मंदिर में सबसे पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पहुचें । चन्नी सुबह लगभग 4 बजे पहुचें और सबसे पहले मंदिर में गए । रविदास मन्दिर में आज नेताओं का जमावड़ा लगा रहेगा । सबसे पहले चन्नी ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई । चन्नी मन्दिर में प्रवेश करते ही सबसे पहले संत रविदास के चरणों में मत्था टेका । जिसके बाद वो लगभग 45 मिनट तक मन्दिर में चल रहे कीर्तन में भाग लेते हुए कीर्तन सुने । चन्नी मन्दिर से निकलने के बाद बाकायदा पंजाब से आये श्रद्धालुओं से मिलते हुए सत्संग स्थल भी पहुचें ,इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं संसार में दुनिया में बस रहे लोगो को रविदास जयंती की शुभकामनाएं देता हूँ,इस अवसर पर यहाँ आकर अपना अक़ीदा पेश कर रहा हूँ ।
रविदास मंदिर यात्रा पर चन्नी ने सियासी सवालों से पूरी तरह से कन्नी काटी । लेकिन इस दौरान पंजाब से आये श्रद्धालुओं से वो पैदल चल कर हाल-चाल पूछते नजर जरूर आएं ।