समाचार
प्रधानमंत्री मोदी हाथ में गंगा जल का कलश लिए किस तरह बाबा का पूजन कर काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे जानिए
पीएम मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा 13 और 14 दिसंबर कहा - कहा जाएंगे पीएम मोदी
वाराणसी। 13 दिसम्बर की सुबह पीएम मोदी सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे वहां से हेलीकॉप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविधालय के हेलिपैड पहुंचेंगे वहां से सड़क मार्ग से राजघाट जाएंगे उसके बाद राजघाट से क्रूज के माध्यम से खिड़कियां घाट जाएंगे वहाँ निरीक्षण के बाद वपास क्रूज से ललिता घाट जाएंगे जहाँ पर पीएम मोदी कलस में गंगा जल भरकर काशी विश्वनाथ धाम होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का जलाभिषेक करेंगे इसके बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक में दो हजार से अधिक संतो से संवाद करेंगे और यही से काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण होगा इसके बाद फिर ललिता घाट से क्रूज के माध्यम से अस्सी घाट पहुंचेंगे फिर सड़क मार्ग 4 विश्राम के लिए ब रे का गेस्ट हाउस जाएंगे।
फिर उसी दिन शाम को पीएम मोदी ब रे का गेस्ट हाउस से अस्सी घाट आएंगे और वहाँ से बीजेपी शासित राज्यो के मुख्यमंत्रियों के साथ क्रूज पर सवार होकर दसाशमेध घाट जाएंगे और क्रूज से ही गंगा आरती के दर्शन करेंगे गंगा आरती के बाद पीएम मोदी बीजेपी शासित राज्यो के मुख्यमंत्रीयो के साथ क्रूज में ही डिनर करेंगे उसके बाद वापस अस्सी घाट पहुंचेंगे जहाँ से सड़क मार्ग के द्वारा ब रे का गेस्ट हाउस रात्रि विश्राम के लिए जाएंगे।
14 दिसम्बर – सुबह ब रे का गेस्ट हाउस के पास बीजेपी शासित राज्यो के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी उसके बाद पीएम मोदी उमराहा के लिए रवाना होंगे जहाँ बने भव्य सर्विदय मंदिर जायंगे उसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे जहाँ दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।