बच्चो ने स्केटिंग के साथ ऐसा क्या किया की कोरोना का ग्राफ नीचे आये
बच्चो ने स्केटिंग के जरिये फैलाई जागरूकता
वाराणसी।सुबहे बनारस मंच अस्सी घाट पर – स्केटिंग करने वाले बच्चे – जन जागरूकता हेतु हाथों मे लिखी तख्तियां लेकर स्केटिंग कर रहे थे ।
दो गज की दूरी मास्क है जरूरी , जीतेगा इन्डिया हारेगा करना , जिला प्रसासन का सम्पूर्ण सहयोग करें , वैक्सीन जरूर लगवायें , सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ मे भारत माता की जय , बन्देमातरम , जय हिन्द आदि नारे लगाते हुये स्केटिंग कर रहे थे । साथ मे श्री नरेन्द्र प्रसाद जायसवाल उम्र 74 साल ( दादा जी ) एवं ए के अन्सारी राष्ट्रीय स्केटर ने हाथो मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लेकर बच्चों संग देश भक्ती के नारे लगाये ।
स्केटर — बासू यादव , अयान हाफिज , शिवानी पासवान , स्वारा सिन्घल , श्रेयांस सप्तर्षि , आराध्या शुक्ला , प्रशू शुक्ला , आदी सहानी , श्री नरेन्द्र प्रसाद जायसवाल ( दादा जी ) — आदि लोगों ने स्केटिंग टीम के कोच – ए के अन्सारी राष्ट्रीय स्केटर वाराणसी के साथ – जन जागरुकता का संदेश दिया। जय हिन्द