बनारस पर आधारित “मांझी द सेवियर” गाने को मिला बेस्ट सिंगर और बेस्ट लिरिक्स अवार्ड
clef music award में अंकिता नादान का लिखा गीत को मिला बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड
मुंबई सहारा स्टार होटल के भव्य समारोह में आयोजित clef music award में अंकिता नादान का लिखा गीत टाइटल “मांझी द सेवियर” को डिवोशनल कैटिगरी में बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड मिला।पदमश्री डा सोमा घोष द्वारा गाया, राजीव के महावीर का संगीतबद्ध यह गीत एक आत्मा की परमात्मा से मिलन की यात्रा के अध्यात्म को दर्शाता है जिसमे ईश्वर को मांझी की संज्ञा दी गई है और “उसके हाथों में दे सब छोड़” के माध्यम से पूर्ण समर्पण का संदेश दिया है।
यह गीत मुंबई के यशराज स्टूडियोज में रिकॉर्ड किया गया जिसका मिक्स और मास्टर अवार्डेड विजय दयाल और टीम ने किया है।
इस गाने को कोरोना काल के दौरान बनारस में गंगा की लहरों पर शूट किया गया। इंटरनेशनल फोटोग्राफर मनीष खत्री डायरेक्टर of photography है और वीडियो डायरेक्टर मनोज मौर्य हैं। कैमरा वर्क सतीश चौरसिया का है।
T सीरीज से रिलीज़ होने वाला अंकिता नादान का गीतकार के रूप में यह पहला गाना है जिसे मुंबई फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी सराहा जा रहा है। जहां राजीव महावीर का संगीत पारंपरिक और आधुनिक धुनों का सम्मिश्रण है वहीं सोमा घोष की मधुर आवाज और ठहराव का अंदाज इस गीत को अत्यंत कर्णप्रिय बनता है।
समारोह में फिल्म और संगीत जगत की अनेक मशहूर हस्तियां उपस्थित थी।अंकिता नादान ने ये अवार्ड काशी और गंगा को समर्पित किया।