वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर अब लगभग हुआ है प्रधानमंत्री इसका 13 दिसंबर को लोकार्पण करेंगे । पीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को भव्य बनाने के लिए जहां उत्तर प्रदेश सरकार अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं तो वही यहां आने वाले लोग इस कॉरिडोर को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं विश्वनाथ मंदिर का यह नया लुक है रात में भी इसे भव्य बनाने के लिए मंदिर के अलग-अलग प्रांगण में लाइटिंग का अलग-अलग तरह से संयोजन किया गया है लोकार्पण के दिन कुछ ऐसा ही संयोजन शहर के घाट से लेकर घरों तक करने की योजना है सभी लोग अपने-अपने घरों पर झालर सजाने वाले हैं सभी लोग अपने-अपने घरों पर दीपक जलाने वाले हैं मां गंगा की घाटो के इस पार उस पार देव दीपावली जैसा उस मनाने की परिकल्पना है हर मंदिरों पर सांस्कृतिक विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन चल रहा है ।
कीर्तन मंडली भी निकलने लगी है विश्वनाथ मंदिर के इस बदले स्वरूप और बड़ा प्रांगण बनने के बाद यहां के पुजारी भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कारीडोर के इस भव्य रुप से न सिर्फ इसकी छटा में निखार आई है बल्कि यहां दर्शन करने आने वाले लोगों की तादाद भी बढ़ेगी।पहले और अब मैं बहुत बड़ा अंतर कुछ बातों को बोलने के लिए शब्द होते हैं लेकिन इतना बड़ा प्रांगण अलौकिक छटा हमारे पास शब्द नहीं है । पहले मेरा भी यह मकान था मेरा भी मकान गया कारीडोर में उसमें जाने के बाद पहले जो दर्शन आरती आते थे उनको जो दिक्कतों का सामना करना पड़ता था पतली गलियों से आते थे दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ठीक से बाबा का दर्शन नहीं कर पाते थे अब इतना बड़ा प्रांगण है । काशी में जो लोग बहुत नहीं आप आते हैं अब उनके अंदर भी इच्छा जाग गई है कि काशी आएं और दर्शन करें
मुख्य मंदिर प्रांगण में प्रदक्षिणा पथ उसमें लगे संगमरमर के शिलालेख उन शिलालेखों पर धर्म शास्त्रों के स्त्रोत्र और उस पर बने भित्ति चित्र विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण के नए आयाम है जो रात की लाइटिंग में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं इसी को देखकर यहां आने वाले लोग कह रहे हैं कि जो गया वह भले ही भव्य हो लेकिन यह एक नया सृजन है जिसका स्वागत होना चाहिए।विश्वनाथ कॉरिडोर में रात में लाइटिंग के लिए अलग-अलग तरह की व्यवस्था की गई है मंदिर के एक तरफ अगर नीले रंग की लाइट है तो दूसरी तरफ पीले रंग की लाइट का संयोजन किया गया है और उस पर सफेद रंग की लाइट मिलकर एक नया भव्य रूप दे रही है जो रात में भी इस प्रांगण को खूबसूरत बना रही है लिहाजा गलियों के शहर बनारस में जब विश्वनाथ कॉरिडोर तैयार हुआ है तो यहां आने वाले श्रद्धालु यही कह रहे हैं कि यह सुंदर भी है और भव्य भी।