राजनीतिसमाचार

बलिया में सीएम योगी ने काहा 2017 से पहले मिलती थी मजहबी बिजली

10 मार्च के बाद हर जिले में गरजेगा बुलडोजर

आदित्य कुमार / बलिया 
बलिया।उत्तर प्रदेश में चुनाव के 5 चरणों के बाद 6ठें और 7वें चरण में जीत को साधनें के लिए पार्टीयां चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। ऐसे में पार्टी के कयी दिग्गज नेता खुद जिले-जिले जाकर रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ नें बलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। CM योगी नें बलिया के भरसौता गांव में भारतीय जनता पार्टी के बलिया सदर विधानसभा से प्रत्याशी दयाशंकर सिंह व बैरिया विधानसभा से BJP प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष पर हमलावर CM योगी नें बिजली पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2017 से पहले बिजली के भी जाति और मजहब हुआ करते थे। मोहर्रम रहेगा तो बिजली आएगी और होली और दीवाली को बिजली गायब हो जाएगी। कहा कि 2017 से पहले बिजली के जाने का समय था पर आने का नहीं। आती कम और जाती जादा थी। CM यहीं नहीं रूके उन्होनें बुलडोजर पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिन भष्ट माफियाओं नें विकास का पैसा लूट लिया है। उनके सामने आरती लेकर तो नहीं खड़े रहेगें। इस लिए हमनें बुलडोजर का इस्तेमाल करना सुरू किया। CM ने कहा कि हम अभी से उत्तर प्रदेश के हर जिले में बुलडोजर खड़ा करवानें जा रहे हैं। कहा कि प्रदेश भर के बुलडोजरों कि गिनती हो चुकी है। और मैनें कह दिया है। कि बुलडोजरों की डेटिंग-पेटिंट मरम्मत करा लो। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सुना है कि सपा-बसपा के कई लोगों ने 10 तारीख के बाद की विदेशों टिकटें करवा ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button