बारिश में वाराणसी प्रशासन लापरवाह जा सकती है जान रहिए सतर्क
बिजली विभाग और नगर निगम की लापरवाही ने ली दो की जान
वाराणसी। बरसात के दौरान करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मंगलवार रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी नगर कालोनी में जिस स्थान पर दोनों हादसे के शिकार हुए ठीक उसी जगह पर दो दिन पहले दो गायों की मौत भी हुई थी।तेज बारिश के दौरान कालोनी के मुख्य रास्ते पर पानी भरा हुआ था। इसमें करंट उतर रहा था। कबीर नगर कालोनी से लगे प्रेम तिराहा के पास स्थित कोचिंग में बच्चों की साइकिल व बाइक की देख-रेख करने वाली सरोज सिंह (60 वर्ष) रात नौ बजे काम खत्म कर अपने घर सुकुलपुरा कोहराना जा रही थी। चौरा माता मंदिर के पास पानी में उतर रहे तेज करंट की चपेट में आई और गिर कर छटपटाने लगी। इसी दौरान विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे पूजा-पाठ कराने वाले खोजवां सरायनंदन के शंभूनाथ पांडेय (40 वर्ष) वहीं करंट की चपेट में आकर गिर पड़े। “दोनों छटपटाने लगे और मदद के लिए शोर मचाने लगे। शोर सुनकर लोग जुटे लेकिन किसी की हिम्मत पानी में जाकर दोनों को बचाने की नहीं हुई। उन्होंने इसकी सूचना बिजली विभाग व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कराने के बाद दोनों को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।दो गायों की मौत के बाद आसपास के लोगों ने करंट उतरने की शिकायत बिजली विभाग व नगर निगम को किया था। रात का हवाला देते हुए रविवार को उनकी शिकायत को सुबह देखने की बात कहकर टाल दिया गया। इसके बाद सोमवार को भी कोई उस स्थान की जांच करने नहीं आया। समय रहते । शिकायत पर ध्यान दिया गेया होता तो । दो इंसानों की जान बच जाती।दो लोगों के करंट की चपेट में आने की सूचना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच की तो जमीन के नीचे से आ रहा स्ट्रीट लाइट का तार कटा नजर आया। यह तार पहले से भी क्षतिग्रस्त था । उसकी मरम्मत तो की गई थी लेकिन लापरवाही के साथ आधा-अधूरा टेप लगाया था। कर्मचारियों का कहना था कि क्षतिग्रस्त तार की वजह से करंट उतरा है। उनका कहना है स्ट्रीट लाइट के तार आदि की देख-रेख नगर निगम करता है। फिलहाल उन्होंने मेन लाइट से स्ट्रीट लाइट की लाइन को काटकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली।इस मौत की जिम्मेदार नगर निगम और बिजली विभाग है इन पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए जो लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहा है।