समाचार

बिजली विभाग के अभियंता पर पीड़ित महिला कर्मचारी ने दर्ज कराया मुकदमा लगाये गंभीर आरोप

विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 ने करवाई की उठाई मांग

वाराणसी।विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र से मिलकर चरित्रहीन , भ्रष्टाचारी एवं कुंठित मानसिकता वाले अधिशासी अभियंता की पीड़ित महिला कर्मचारी के प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद गिरफ्तारी एवं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एक ईमानदार छबि वाले अधिशासी अभियंता की तैनाती की मांग किया गया।

पीड़ित महिला का शिकायत पत्र

जिलामंत्री राघवेंद्र गोस्वामी जी द्वारा बताया गया कि भेलूपुर खंड बनारस का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जहाँ पर यह भ्रष्ट अधिशासी अभियंता  सीधे पैसे की डीलिंग कर अपनी आई0डी0 से बिजली बिलों को घटाता है और शिकायत होने पर या जांच शुरू होने की दशा में खुद ही घटाए बिलो को चार्ज कर देता है जिससे जहाँ एक तरफ उपभोक्ता परेसान और थककर शिकायत करता है वही दूसरी तरफ विभाग की छवि धूमिल होती है साथ ही साथ यह भ्रस्ट अधिशासी अभियंता चरित्रहीनता की सारी हदे पार करता है और जब पीडिता शिकायत करती है तो उसे नौकरी से निकालने  का कुचक्र रचता है जिसको विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 कतई बर्दाश्त नही करेगा।

बिजलीकर्मियों का विरोध
प्रांतीय अतिरिक्त महामंत्री डॉ0आर0 बी0 सिंह ने बताया कि आज भिखारीपुर स्थित संगठन कार्यालय में एक बैठक कर पंचायत के तरफ से अधीक्षण अभियंता न0विधुत वितरण मण्डल- प्रथम को पत्र के माध्यम से भ्रस्ट एवं चरित्रहीन अधिशासी अभियंता के खिलाफ किये गए भ्रस्टाचार के सबूत संयोजन संख्या के साथ देते हुए एवं पीड़ित महिला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने हेतु दिए गए प्रार्थना  पत्र  की छायाप्रति भी देते हुए अविलम्ब कार्यवाही की मांग की गयी। *साथ ही मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र से प्रतिनिधि मंडल मिलकर दोषी अधिशासी अभियंता की गिरफ्तारी कराने एवं निलंबित करते हुए स्वछ छवि वाले ईमानदार अधिशासी अभियंता की तैनाती करने का आग्रह किया।
बैठक में सर्वश्री आर0के0वाही, डॉ0आर0बी0 सिंह, ओ0पी0सिंह, जिउतलाल, विजय सिंह,नरेंद्र शुक्ल, तपन चटर्जी,अंकुर पाण्डेय , राघवेंद्र गोस्वामी, के0पी0 दुबे,गुलाब कुमार,अमितानंद त्रिपाठी, संतोष कुमार,राजकुमार, पांचूराम, मणि त्रिपाठी,श्रीनारायण सिंह,दीपक सिंह, जितेंद्र सिंह,अभिषेक शुक्ल आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button