बीएचयू में क्यों हुआ 75 मीटर लम्बे कैनवास पर पेंटिंग जानिए
अमृत महोत्सव के अवसर पर बीएचयू के कुलसचिव की अनोखी पेंटिंग
वाराणसी। भारतीय स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के दृश्य कला संकाय विभाग के स्वयंसेवकों के द्वारा “आजादी के 75 वर्ष भारत के बढ़ते कदम” विषयक 75 मीटर लंबे कैनवास पर पेंटिंग का निर्माण कार्य का शुभारंभ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ नीरज त्रिपाठी जी द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के क्रम में 75 मीटर लंबे कैनवास पर भारत को चित्रित की करने का जो प्रयास किया जा रहा है अत्यंत प्रेरणादायक है।
मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम सलाहकार डॉ कमल कुमार कर ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष कार्याधिकारी और राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा तथा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय के निदेशक डॉ अशोक श्रोती ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित किया।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता दृश्य कला संकाय के प्रमुख प्रोफ़ेसर हीरालाल प्रजापति ने की।