बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जामिया मिलिया की छात्रा कर रही है अनोखा प्रचार
पोस्टर बनाकर राशिदा परवीन दे रही है कोरोना से बचाव का संदेश
न्यू दिल्ली । दो सालों ने कोरोना ने लोगो की दुनिया को लगभग रोक सा दिया है ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव ही एक मात्र उपाय है जिससे इसे रोका जा सकता है ऐसे में कोरोना संक्रामण को रोकने के लिए खास जागरूकता अभियान राशिदा परवीन पोस्टर के माध्यम से चला रही है और कोरोना के इस तीसरे लहर के दौरान वो अपने पोस्टर के माध्यम से हजारों लाखों लोगों को जागरूक कर रही है।
राशिदा परवीन जामिया मिलिया इस्लामिया न्यू दिल्ली से व्यवहारिक कला से मास्टर कर रही है इन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री प्राप्त किया है माध्यम परिवार की राशिदा बलिया की रहने वाली अपने काफ़ी लगन और मेहनत से समाज कल्याण के लिए पोस्टर कला के माध्यम से समाज को जागरूक करती रहती है, पिछले दो सालों में भी बढ़ते कोरोना में भी लोगों को जागरूक करती आई है और अब कोरोना के तीसरे लहर से भी लोगों को जागरूकता का संदेश दे रही है।
Very well done!