समाचार

भव्य और दिव्य होना चाहिए श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन समारोह

मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन की तैयारियों का लिया जायजा

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन सोमवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी रविवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। क्रूस पर सवार होकर मुख्यमंत्री गंगा घाट पर पहुंचे। जहां से उन्होंने प्रधानमंत्री के आने वाले मार्ग जेटी गंगा घाट सहित भवनों और मार्गों का निरीक्षण किया, कार्यक्रम स्थल पर गए जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री गर्भगृह गए जहां उन्होंने बाबा का पूजन अर्चन कर लोक कल्याण की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री हर उस जगह गए जहां प्रधानमंत्री जी को जाना है उन्होंने प्रधानमंत्री के जाने वाले मार्गों पर सभी आवश्यक तैयारियां करने और सजाने का निर्देश दिया।

जायजा लेते मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन समारोह भव्य और दिव्य होना चाहिए। यह बाबा का दरबार सैकड़ों साल बाद इतना भव्य हुआ है जिसे देखने के लिए न केवल देश बल्कि विदेशों से लोग काशी पहुंचेंगे और इस नए इतिहास के बारे में जानने के लिए आएंगे। श्री काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से बने इस भव्य धाम का अवलोकन करेंगे।

क्रूज से भी लिया जायजा

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आने वाले धर्माचार्य, साधु संत, महात्माओं विद्वत जनों गणमान्य नागरिकों के आवागमन और उनके प्रसाद खानपान का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर धर्मार्थ कार्य मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी, अपर मुख्य सचिव श्री अवनीश कुमार अवस्थी, मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

काशी विश्वनाथ धाम गैलरी का जायजा लेते मुख्यमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button