धर्म

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने शुरू किया विश्वनाथ धाम का प्रसाद वितरण

घर घर दस्तक देकर भाजपा कार्यकर्ता कर रहे प्रसाद वितरण, साथ में दी जा रही है धाम की इतिहास पुस्तिका

वाराणसी ।भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने मलदहिया चौराहे के निकट स्थित नीलकॉटेज कॉलोनी के बूथ संख्या 302 पर बाबा विश्वनाथ धाम के महाप्रसाद के घर घर वितरण कार्य का शुभारंभ किया और नीलकॉटेज, सेवा बस्ती सहित आस पास की सभी कॉलोनियों प्रसाद व पुस्तिका का वितरण किया।इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में प्रसाद के डब्बे और पुस्तिका लिए उत्साह पूर्वक घर घर वितरण कर रहे थे प्रसाद पाकर लोग अत्यंत खुश नजर आ रहे थे।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि 13 दिसम्बर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं वाराणसी के लोकप्रिय सांसद नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा के धाम का स्वरुप बदलकर बाबा विश्वनाथ से मां गंगा का साक्षात्कार कराते हुए बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का कार्य किया है उसका प्रसाद वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक घर घर में वितरण हो इस निमित हम सब आज इस प्रसाद को घर घर पहुंचा रहे है। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वनाथ धाम के प्रसाद के साथ विश्वनाथ धाम के इतिहास से जुडी पुस्तिका भी लोगो को वितरित की जा रही है जिसमें विदेशी आक्रांताओ द्वारा मंदिर पर आक्रमण कर नष्ट करने का उल्लेख है। उन्होनें कहा कि 1780 में इंदोर की महारानी देवी अहिल्या बाई ने विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोध्दार करवाया था तब से आज तक 241 वर्ष हो गये किसी ने भी मंदिर की तरफ ध्यान नही दिया। उन्होनें कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि वाराणसी को नरेंद्र मोदी जी जैसा सांसद और देश को प्रधानमंत्री मिला जिसने 2 हजार स्कवायर मीटर के विश्वनाथ मंदिर को 50 हजार स्कवायर मीटर का भव्य स्वरुप देते हुए विश्वनाथ धाम मे बदलकर पुरी दुनियां में काशी का और भारत का गौरव बढा़या। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रसाद वितरण में 15 हजार कार्यकर्ता लगे हुए है जो मंडल, सेक्टर(शक्ति केंद्र) एवं बूथो तक प्रसाद पहुचाने का कार्य कर रहे है। इस अवसर पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,महानगर महामंत्री नवीन कपूर,कार्यक्रम के सह संयोजक उदय प्रताप सिंह “पप्पू”, सिद्धनाथ शर्मा सुशील गुप्ता, शैलेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद लालवानी, सोमनथ विश्वकर्मा, संतोष सोलापुरकर, सत्यप्रकाश जायसवाल, अनूप जायसवाल, विश्वनाथ गुप्ता, राजेंद्र यादव, किशन सेठ, तारकनाथ, मदन दुबे, बाबू यादव, सुनील जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button