समाचार
भारत में i phone मेनिफैक्चर से क्या सस्ता होगा आईफोन क्या कुछ होगा आपके हित में जानिए
भारत में i phone बनने से आपूर्ति पूरी होगी
एप्पल ने हाल ही में iPhone 14 सीरीज लॉन्च की है. iPhone 14 सीरीज के तहत कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए हैं भारतीय कस्टमर्स के लिए एक अच्छी ख़बर है. ऐपल ने कहा है कि iPhone 14 सीरीज़ का प्रोडक्शन भारत में शुरू किया जा रहा है. हालाँकि ये पहला मौक़ा नहीं है. इससे पहले भी Apple भारत में iPhone एसेंबल करता रहा है।प्रोडक्शन का मतलब ये नहीं है कि भारत में iPhone बनने लगेंगे, बल्कि एसेंबल यहाँ किए जाएँगे. पार्ट्स अभी भी दूसरे देशों से मंगाए जाएँगे, ज़्यादातर चीन से ही पार्ट्स आते हैं. क्योंकि भारत में पार्ट्स नहीं बनते हैं।
एप्पल ने एक स्टेटमेंट में कहा है i Phone 14 लाइनअप को ग्राउंडब्रेकिंग टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. i Phone 14 को भारत में मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर हम काफी उत्साहित हैं।भारत में iPhone 13, iPhone 12 और iPhone SE का प्रोडक्शन पहले से किया जा रहा है. कंपनी भारत में Foxconn, Winston और Pegatraon के साथ मिल कर iPhone का प्रोडक्शन करती है
iPhone 14 थोड़े सस्ते हो सकते हैं या नहीं भी. क्योंकि पार्ट्स भारत में नहीं बनते हैं और इसे इंपोर्ट करने के लिए कंपनी को ड्यूटी देना होता है।लेकिन फ़िलहाल कुछ महीनों तक क़ीमतों में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी या शायद आगे भी ये सस्ता ना हो.ऐसा इसिलए, क्योंकि आम तौर पर कंपनी किसी मार्केट के लिए ग्लोबल प्राइसिंग कम नहीं करता है. इसी वजह से iPhone 13 या पुराने जो भी iPhone भारत में एसेंबल होते हैं उनकी भी क़ीमत कम नहीं हुई है। अगर आप ये सोच कर उत्साहित हो रहे हैं कि भारत में iPhone 14 एसेंबल होने की वजह से इसकी क़ीमत कम हो जाएगी तो ऐसा ना करें. क्योंकि iPhone 14 सस्ते होने की कोई गारंटी नहीं है. फिलहाल भारत में iPhone 14 सीरीज़ आउट ऑफ स्टॉक चल रहे हैं, इसलिए प्रोडक्शन की वजह से भारत में उपलब्धता बढ़ ज़रूर सकती है।