काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ शुरू होगा काशी में तीन दिन का महाउत्सव मनायेगी देव दीपावली
दशकों बाद हो रही स्वर्ण शिखर की सफाई
वाराणसी।वाराणसी में बाबा दरबार से गंगधार तक विस्तारित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारिडोर 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को समर्पित करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए 10 दिसंबर तक संपूर्ण कार्य पूरा कर लिया जाना है और 13 दिसंबर को धाम के लोकार्पण के बाद 14, 15 व 16 दिसंबर को काशी के हर घर तक बाबा का प्रसाद व धाम के इतिहास से संबंधित कॉफी टेबल बुक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जायेगा । जिसमे अहिल्याबाई होल्कर के काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराने के लगभग 352 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के साथ धाम के रूप में मंदिर का पुनरुद्धार कराया जाना शामिल होगा और 14 से 16 दिसंबर तक काशी में फिर से एक बार देव – दीपवाली सा आयोजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद भक्तों को यहां मौजूद सभी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। 54 हजार वर्गमीटर में विकसित काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करने के बाद दुनियाभर से आने वाले शिवभक्तों को किसी भी जरूरत के लिए भटकना नहीं होगा। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन समारोह को काशीवासियों की सहभागिता से 12,13 व 14 दिसम्बर को दीपावली एवं देव दीपावली पर्व की तरह उत्सव के रूप में मनाया जायेगा और कामर्शियल कांप्लेक्स, होटल्स, सरकारी भवन आदि में सबसे अच्छी सजावट करने में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 51 हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को 21 हजार तथा तृतीय को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी इसके अलावा 13 दिसम्बर के पश्चात् घर-घर में काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद और मंदिर के इतिहास की पुस्तिका वितरित की जायेगी कैसा होगा काशी में अद्भुत और अलौकिक नजारा इसके बारे में वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने दी
श्री काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर के लोकार्पण के पूर्व बाबा दरबार के स्वर्ण शिखर को पूरी तरह से भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है कई दशक बाद बाबा के प्रमुख स्वर्ण शिखर की अब सफाई हो रही है पोलिश किया जा रहा है बाबा दरबार के गर्भ गृह में साफ सफाई के दौरान कारीगरों ने जमीन में पत्थर समेत दीवारों की भी सफाई की है। वहीं गर्भगृह के चारों द्वार की सफाई की गई। दंडपाणि शिखर के कुछ हिस्सों को भी चमकाया गया है और काशी विश्वनाथ मंदिर के आस – पास के सभी मंदिरो के द्वार को पीताम्बरी से साफ़ किया जा रहा है किस तरह से काशी विश्वनाथ मंदिर के आस – पास के प्राचीन मंदिरो को चमकाया जा रहा है
काशी विश्वनाथ धाम का अलौकिक और दिव्य स्वरुप सामने आ आया है जो भी भक्त यहाँ आ रहे है भव्य और दिव्य स्वरुप देखकर बेहद खुश है सभी श्रद्धालुओं का कहना है की पहले किन – किन गलियों से आते से पता नहीं चलता था पर आज भव्य और दिव्य नजारा आ रहा है