मकर संक्रांति से पहले वाराणसी के गंगा घाट क्यो बन रहे है कूड़े का ढेर
सफाईकर्मियों के हड़ताल ने 84 घाटों को बनाया कूड़े का ढेर
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस गंगा घाट स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी फिर से एक बार बनारस के गंगा घाट कूड़े में तब्दील होते दिखाई दे रहे हैं आलम यह है कि जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वाराणसी के जो गंगा घाट के सफाईकर्मी है उन्होंने कार्य बहिष्कार किया हुआ है उनका कहना है कि 3 महीने से ऊपर हो गए उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है ऐसे में अब और सफाई का काम नहीं कर सकते दूसरी तरफ वाराणसी के अस्सी घाट से राजघाट तक 84 घाटों में लगातार गंदगी बढ़ती जा रही है क्योंकि यहां पर सफाई नहीं हो पा रही है इसके जिम्मेदार सीधे तौर पर वाराणसी नगर निगम है जिसने कार्यदाई संस्था को सफाई कर्मियों को नियुक्त करने के लिए लगाया था उसने सफाईकर्मियों को समय पर पैसा नहीं दिया ऐसे में अगर जल्द ही उनका कार्य बहिष्कार खत्म नहीं हुआ तो वाराणसी में कूड़े का अंबार लगते देर नहीं लगेगी।