
वाराणसी।काशी विद्वत्परिषद् के अध्यक्ष पद्मभूषण प्रो वशिष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि तथा कथित फर्जी लेटर पैड का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही होगी जिन लोगों ने अपने को महामंत्री तथा मुझे अध्यक्ष लिखा है वह फर्जी है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा जा रहा है तथा स्थानीय प्रशासन को सूचित कर कार्यवाही की मांग की जायेगी। परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि मेरा नाम तथा रमाकांत पाण्डेय का नाम लिखा है वह अनुचित है।

कमालाकान्त त्रिपाठी ने फर्जी महामंत्री बनकर लेटर पैड में मेरे आवास नगवां का पता दिया है यह इसके पूर्व भी मेरे पास आये थे सभी कूट रचना के सूत्रधार है तथा कुछ अज्ञात लोगों का भी नाम आ रहा है इन सभी पर मुकदमा किया जायेगा। प्रो रामकिशोर त्रिपाठी उपाध्यक्ष काशी विद्वत्परिषद् ने कहा कि यह सब फर्जी लोग हैं काशी विद्वतृपरिषद् ने किसी का शंकाराचार्य पद पर उत्तराम्नाय ज्योतिष पीठ का विवाद न्यायालय में है डा रमाकांत ने कहा कि यह सब फर्जी तरीके से बात की जा रही है।जो लोग तथा कथित परिषद के महामंत्री तथा पदाधिकारी बता रहे हैं वह परिषद के सदस्य भी नहीं है।