लड़किया आसानी से किसी पर भरोसा क्यो न करे जानिए डार्क रोज के जरिये
इस फ़िल्म में सभी कलाकार की उम्र 24 से भी कम
वाराणसी। वाराणसी के लोकल कलाकारों द्वारा बनाई फिल्म जल्द ही कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है इस फिल्म में सबसे बड़ी खासियत यह है कि टीम के सभी कलाकार नए हैं पर अपने टैलेंट का बखूबी इस्तेमाल किया है।
ये फिल्म का नाम डार्क रोज ( दी नेम ऑफ़ फियर) इस फ़िल्म के निर्देशक शिवम सिंह है और इसके लेखक आलोक अग्रहरी है , इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक चंद्रभूषण पाण्डेय है , ये फ़िल्म काशिवुड और शिवम सिंह प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन हुआ है ।
और इस फ़िल्म के चिया द्विवेदी , शिवेन सिंह , ऋषि , हेरंब , तन्मय , यश , शाक्षी , वर्षा के साथ और भी लोग है , कैमरामैन सौरभ है , इस फ़िल्म में जितने लोग भी काम किए है सारे लोग युवा ही है और सभी की उम्र 24 से कम ही है , इस फ़िल्म का सारा लोकेशन बनारस और मिर्जापुर में रहा ,
इस फिल्म की कहानी नारी शक्ति को दर्शाती है , वो कैसे सारे परेशानियों का सामना करती है , पारिवारिक और सामाजिक दोनो समस्याओं को कैसे संभालती है , ये फिल्म लोगो को जागरूक करता है की वो जल्दी किसी पर भरोसा ना करे , खास कर लड़किया और परिवार कितना महत्वपूर्ण है ये बताता है ।