राजनीति
वाराणसी की शिवपुर सीट को लेकर ओमप्रकाश राजभर और अनिल राजभर में ठनी कैबिनेट मंत्री ने कहा ओमप्रकाश राजभर का बेटा भी भाग जायेगा इस सीट से
वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट बना राजभर की नाक का सवाल
वाराणसी । वाराणसी की शिवपुर की सीट पर मौजूदा विधायक अनिल राजभर के खिलाफ अपने बेटे को खड़ा करने पर ओमप्रकाश राजभर ने बताया की लोडर और लीडर में मुकाबला नही हो सकता मेरा बेटा पार्टी का नेता है चुनाव लड़ेगा और जीतेगा और अनिल राजभर तो विधायक निधि का पैसा बेच दिए है जनता मन बना चुकी ही उनकी विदाई का।
दूसरी तरफ वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से सुभसपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपना नाम हटाकर अपने बेटे अरविंद राजभर को खड़ा करने के सवाल पर शिवपुर के मौजूदा विधायक और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर कहते है की हमने पहले ही कहा था की मेरे खिलाफ खड़े होने की उनकी हिम्मत नहीं और मै दावा करता हु की अपने बेटे को भी इस सीट से वो हटा लेंगे क्यंकि यहाँ उनकी जमानत जप्त हो जायेगी इसके अलावा उन्होंने कहा की ये तो अमित शाह की देन है की विधान सभा चले गए अब विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे।