
वाराणसी। सुबहे ए बनारस में कार्यक्रम संचालन एवं कलाकार संयोजन के दायित्व का निर्वहन करते हुए 7 वर्ष पूर्ण करने पर संगीतकार डॉ प्रीतेश आचार्य का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अतिथि लोकपाल सदस्य भारत सरकार न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी जी ने डॉ प्रीतेश आचार्य को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया तथा आश्रय सेवा संस्था के संस्थापक समाजसेवी डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा योगगुरु पं विजय प्रकाश मिश्र ने डॉ प्रीतेश का माल्यार्पण कर सुबह ए बनारस में 7 वर्षो से निरंतर उनके द्वारा किये गए प्रभाती कलाकार संयोजन एवं कार्यक्रम संचालन की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व कुलपति किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ पद्मश्री प्रो सरोज चूड़ामणि गोपाल तथा सुबह ए बनारस के संस्थापक सचिव डॉ रत्नेश वर्मा एवं संस्था के कोषाध्यक्ष श्री सुनील शुक्ला आदि ने डॉ प्रीतेश के प्रति मंगलकामनाये व्यक्त की और उनके द्वारा दो वर्ष पूर्व में स्थापित 1800 दिनों के संचालन एवं कलाकार संयोजन के दो विश्व कीर्तमान की भी सराहना की । सुबह ए बनारस के उपाध्यक्ष पं प्रमोद मिश्र ने सम्मान समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर सुबह ए बनारस परिवार के पं रमेश तिवारी ,पं दीपक मिश्रा ,श्री अजय गुप्ता , श्रीमती मंजू मिश्रा ,श्री उदय प्रताप सिंह श्री विनय तिवारी ,श्री देवेंद्र कृष्णमोहन श्री अभय श्रीवास्तव श्री जयप्रकाश तथा मित्तल आदि उपस्थित रहे ।