वाराणसी में आज हजारों घरों का पानी बंद जानिए कहाँ – कहाँ पानी नहीं आयेगा
वरुणापार के 16 वार्डों में पानी सप्लाई नहीं होगी
वाराणसी । वाराणसी के सारनाथ में जीओ का केबल डालने के क्रम में सारनाथ के डब्ल्यूटीपी का मुख्य पेयजल लाइन कट गया जिससे शुक्रवार शाम से ही वरुणापार क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। उधर, जल निगम ने वरुणापार के 16 वार्डों में पानी सप्लाई नहीं होने की सूचना जारी की है। इससे तकरीबन 30 हजार घर प्रभावित होंगे। जल निगम प्रशासन का यह भी कहना है कि अगर शनिवार को मुख्य लाइन नहीं बना तो रविवार को भी पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। जल निगम का कहना है की खोदाई के दौरान मुख्य पेयजल लाइन में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने वरुणापर के लोगों से पानी स्टोर करके रखने की अपील की है। बताया कि जलकल को अपने सभी ट्यूबेल को शनिवार को चौबीस घंटे चालू रखने को कहा गया है। जल निगम ने 10 हजार से अधिक कनेक्शन विभिन्न इलाकों में दिया है।