ठंड अचानक क्यो बढ़ी और कब तक मिलेगी थोड़ी राहत जानिए
वाराणसी में बारिश हुई है बारिश होने के चलते अचानक पारा काफी नीचे चला गया है

वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आया है वाराणसी में बारिश हुई है बारिश होने के चलते अचानक पारा काफी नीचे चला गया है .पारा नीचे जाने के चलते गलन बढ़ गई है.गलन बढ़ने से लोग घरों में दुबक जा रहे है. भीषण ठंड में सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब और सड़क किनारे रात गुजारने वाले रिक्शा चालकों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को होता है. वाराणसी में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है घाट से लेकर सड़क तक लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते हुए देखे जा सकते हैं. बात अगर नगर निगम के व्यवस्थाओं की करें तो नगर निगम की तरफ से बड़े बड़े दावे और वादे किए गए पूरे शहर में अलाव की व्यवस्था कर दी गई है लेकिन कई चौराहों पर अलाव नहीं जलाया गया है लोग खुद के प्रयास से अलाव की व्यवस्था किए हुए हैं . वाराणसी में पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है. बूंदाबांदी के चलते ठंड बढ़ गई है। ठंड बढ़ने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत सड़क किनारे रहने वाले और बेजुबान जानवरों समेत असहाय लोगों को होता है. नगर निगम के द्वारा चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. हमारी शासन प्रसाशन से यही मांग है कि चौराहो पर अलाव की व्यवस्था की जाए जिससे लोग ठंड से अपने आप को बचा सके।फिलहाल अभी एक हफ्ते तक ठंड का प्रकोप ज्यादा रहेगा इसके बाद थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।