काशी
महादेव की नगरी में बाबा मशननाथ ने भूत प्रेत के साथ सड़को पर निकली होली यात्रा
बाबा मशननाथ की अनोखी होली में काशी वासी भी शामिल

वाराणसी।होली की खुमारी काशी में कुछ खास ही होती है यहां पर बाबा विश्वनाथ न शिव भक्तों के साथ होली खेलते हैं बल्कि भूत पिशाच और चंडाल लो के साथ भी महा श्मशान में होली खेलते हैं शिवरात्रि पर तो शिव बारात सभी ने देखी है पर वाराणसी में होली के अवसर पर बाबा मसान नाथ की अनोखी यात्रा निकलती है जिसमें भूत पिशाच चांडाल के साथ पूरी की पूरी काशी नगरी शामिल हो जाती है जिसमें बाबा के अनेक रूप नजर आते हैं और होली की खुमारी चिता की भस्म से खेली जाती है काशी की सड़कों पर बाबा अपने गण के साथ होली खेल रहे है।

