स्वास्थ

वाराणसी में मिले कोरोना के 6 नए मरीज , कोरोना के तीसरी लहर के लिए प्रशासन तीन व चार जनवरी को करेगा फूल रिहर्सल

3 व 4 जनवरी 2022 को पूर्ण दिवस प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक पूर्वाभ्यास

वाराणसी। वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि तीन एवं चार जनवरी को होने वाले पूर्वाभ्यास के लिए समस्त कोविड प्रबंधन चिकित्सा इकाईयों की व्यवस्थाओं और सुविधाओं को जल्द से जल्द सुदृढ़ कर लिया जाए। समस्त चिकित्सा इकाईयों में ऑक्सीज़न प्लांट, संसाधनों, औषधियों, एंबुलेंस, आईसीसीसी कॉल सेंटर, तैनाती स्थल, अंतर्भागीय कोविड वार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को अच्छी तरह जांच लिया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड की संभावित तीसरी लहर व बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों के लिए शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त हुये हैं, जिसके द्वारा जनपद में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का प्रयोगात्मक विश्लेषण एवं सम्पूर्ण पूर्वाभ्यास के दौरान पायी गयी कमियों को चिन्हित कर उनका निराकरण किया जायेगा। 

कोरोना के एक बार फिर बढ़ते केस को लेकर प्रशासन करेगा फूल रिहर्सल

वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि कोविड प्रबंधन की तैयारियों के लिए समय-समय पर की जाने वाली गतिविधियों जैसे चिकित्सा इकाईयों का चयन, मानव संसाधन का चिन्हीकरण तथा प्रशिक्षण, चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के तैनाती रोस्टर का गठन, दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उक्त के सम्बंध में निम्न निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। सीएमओ ने बताया कि जनपद में स्थापित समस्त कोविड प्रबंधन इकाईयों में तीन व चार जनवरी 2022 को पूर्ण दिवस अर्थात् प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक पूर्वाभ्यास संचालित किया जायेगा। इस दौरान कमियों को चिन्हित कर उनका निराकरण किया जायेगा। जनपद की समस्त चिन्हित कोविड प्रबंधन इकाईयों के रोस्टर में सूचीबद्ध सभी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ पूर्वाभ्यास में प्रतिभाग करेंगे। कोविड प्रबंधन के जनपद स्तर से अथवा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चिकित्सकों, पैरा मेडिकल व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को इस पूर्वाभ्यास में अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जायेगा। ड्यूटी रोस्टर में नामित वार्डब्वाय व सफाई कर्मी एम्बुलेन्स चालक, चिकित्सा इकाईयों पर तैनात फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन भी प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक चिन्हित ब्लॉक में एक-एक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा रिहर्सल का पर्यवेक्षण किया जायेगा। समस्त नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षकों द्वारा पूर्वाभ्यास में सम्पादित गतिविधियों की सूचना निर्धारित चेकलिस्ट पर चिकित्सीय इकाई-वार संकलित कर जिला सर्विलांस इकाई को उसी शाम 06:00 बजे तक उपलब्ध कराएंगे, जिसका उत्तरदायित्व जनपद के जिला सर्विलास अधिकारी का होगा।इसके साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारी चिकित्सालयों में वयस्क एवं पीडियाट्रिक कोविड रोगियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त कोविड के नये वैरिएन्ट के लिये हो रही सर्विलांस गतिविधियों एवं ऑक्सीजन प्लान्ट की क्रियाशीलता का भी अनुश्रवण करेंगे। सम्पूर्ण पूर्वाभ्यास के दौरान सभी इन्स्टॉल किये गये पीएसए ऑक्सीज़न प्लान्ट्स का सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जायेगा, जिसमें इन प्लान्ट्स को निर्धारित अवधि तक संचालित कर अलग-अलग समयान्तराल पर विभिन्न रीडिंग अंकित की जायेगी। इसके साथ ही सम्पूर्ण पूर्वाभ्यास के दौरान जिन चिकित्सालयों में ऑक्सीज़न जनरेशन प्लांट्स, वेन्टिलेटर्स व ऑक्सीज़न कन्सन्ट्रेटर्स उपलब्ध हैं, इन उपकरणों की क्रियाशीलता का परीक्षण भी किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button