वाराणसी में 10 माह से भुगतान न होने पर ठेकेदारों का प्रदर्शन
जल निगम कार्यालय दीनापुर मे धरना जारी रहा
वाराणसी। अपनी 10 माह से लंबित पड़ी भुगतान की मांग को लेकर आज सातवे दिन भी ठेकेदारों का शांतिपूर्ण तरीके से जल निगम कार्यालय दीनापुर मे धरना जारी रहा आज जब हम ठेकेदारों ने 80 एमएलडी एवं घाट किनारे के एसपीएस संचालन ठप कर दिये तो आज जल निगम प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नीद से जागा
अधिकारियो को जब लगा की घाट किनारे के सीवेज के पानी सीधे गंगा मे गिरेंगे तब उनकी निद्रा भंग हुई आनन फानन मे जल निगम के अधिकारियों ने एक मीटिंग की उसके पश्चात आज शाम 6 बजे के करीब जल निगम के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार एवं अधिशाषी अभियंता सहरोज दोस्त सहायक अभियंता सतीश कुमार धरना स्थल पर आए अधिशाषी अभियंता ने लिखित एवं महाप्रबधक ने हम ठेकेदारों से मौखिक वार्ता करते हुए कहा की आप सब पुराने ठेकेदार 80 एमएलडी के रीढ़ के हड्डी है हम आपसे निवेदन करते है की आप लोग 80 एमएलडी का संचालन कल से शुरू करिए साशन स्तर पर वार्ता हो चुकी है एक हफ्ता मे आप सबका भुगतान हो जायेगा। ठेकेदार पी सी गुप्ता (युवराज) एवं सुरेश कुमार ने कहा की अच्छे माहौल मे हुई वार्ता के बाद हम लोगो के कर्मचारी कल से काम पर लौट जायेंगे लेकिन अगर एक हफ्ता मे हमारा भुगतान नहीं हुआ तो हम लोग इससे भी बृहद आंदोलन करेंगे साथ ही पी सी गुप्ता (युवराज) ने कहा की संचालन तो शुरू हो जाएगा लेकिन धरना भुगतान होने तक जारी रहेगाधरना/वार्ता में सर्व श्री विजय प्रकाश दुबे, प्रभाकर मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, प्रदुम्न सिंह, जफर, आर पी सिंह, आलोक सिंह, गुंजन सिंह आदि लोग शामिल थे।