ओमप्रकाश राजभर को उनके घर बलिया में झटका महिला जिलाध्यक्ष नें शोषण का आरोप लगाया
सुभाषपा को बलिया में बड़ा झटका महिला जिला अध्यक्ष ने शोषण का आरोप लगाते हुए 40 लोगो के साथ छोड़ी पार्टी

आदित्य कुमार वर्मा
बलिया।ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को बलिया में एक और बड़ा झटका लगा है । जहां सुभासपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा राजभर नें आज अपने 40 समर्थक महिला कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है । सीमा राजभर नें सुभाषपा पर महिलाओं के शोषण का आरोप भी लगाया है । अपने इस्तीफे से पहले जिला अध्यक्ष सीमा राजभर ने पार्टी के झंडे को जमीन पर फेंक दिया. इस्तीफे की घोषणा के बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए । सीमा राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर पिछलग्गुओं की बात मानकर पार्टी को समाप्त करने में लगे हैं । इस दौरान उन्होंने पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए । सीमा ने सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुनील सिंह उन्हे रात के 10 बजे ओमप्रकाश राजभर को फोन करके बात करने के लिए कहते हैं । और कार्यालय पर उन्हे सुरक्षाकर्मियों के साथ पार्टी अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा महिला कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित और शोषण किया जाता है. सीमा राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर द्वारा समाज के लोगों को गुमराह किया जा रहे हैं । कभी भाजपा को वोट दिला रहे हैं तो कभी सपा को वोट दिला रहे हैं । समाज के लोगों को जाकरूक होने की जरूरत है । सुभासपा जिला अध्यक्ष सीमा राजभर ने गंभीर आरोप लगाते हुये कहा की इस पार्टी में महिलाओं का शोषण होता है । महिलाओं को मीटिंग में अकेले बुलाया जाता है। उन्होने कहा कि महिलाओं को किसी मीटिंग में अगर सुरक्षाकर्मी के साथ जाना होता है तो उन्हें रोक दिया जाता है । उन्होनें आरोप लगाया है कि सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने पिछलग्गूओं के इशारे पर काम करते हैं । अरविंद राजभर पद देते हैं और ओमप्रकाश राजभर अगले दिन निरस्त कर देते हैं ।