शादी के साथ अब दहेज में सरकार देगी रोजगार जानिए कैसे
सामूहिक विवाह के नवविवाहित जोड़ों को दहेज में नौकरी और रोजगार देगी सरकार - परिवहन मंत्री
आदित्य कुमार वर्मा
बलिया।आज जहां देश भर में युवा रोज़गार की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है । वहीं उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह का मुखमंत्री सामुहिक विवाह के नवविवाहित जोड़ों को दहेज में योगी सरकार द्वारा योग्यता अनुसार नौकरी और रोजगार दिए जाने का अनोखा ऐलान सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो बलिया जिले के बांसडीह में 14 दिसंबर की शाम एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हो रहे 500 जोड़ों के सामुहिक विवाह कार्यक्रम का है, जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के परिवाहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने ऐलान किया कि ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से ये जो गरीब परिवार के युवकों और युवतियों का विवाह कराया जा रहा हैं । सूबे की योगी सरकार उन्हे सामूहिक विवाह के बाद नवविवाहित जोड़ों को दहेज में उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार भी देने वाली है ।
उल्लेखनीय है की देशभर में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। युवा नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं । ऐसे में यूपी सरकार के मंत्री का ये अनोखा दावा युवाओं में नई असमंजस पैदा कर रहा है । चर्चाएं हैं कि इस दौर में युवा रोजगार पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें या मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह ।