सुबह – ए बनारस के मंच पर नुक्कड़ नाटक’ ” मेरी माटी मेरा देश का मंचन
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र,प्रयागराज व भारत सरकार की तरफ से काशी में ये नाटक का हुआ मंचन
वाराणसी। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र,प्रयागराज व भारत सरकार की तरफ से अस्सी घाट के सुबह – ए बनारस के मंच पर नुक्कड़ नाटक’ ” मेरी माटी मेरा देश का मंचन किया गया ,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘ मिट्टी को नमन,विरो का वंदन ,देश के लिए बलिदान देने वाले विरों को समर्पित अभियान 9 से 30 अगस्त 2023।आज़ादी के अमृत महोत्सव पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मेरी माटी मेरा देश जन आह्ववाहन है कि 9 से 15 अगस्त 2023 के बीच आज़ादी की 76 वी वर्षगांठ के अवसर पर पंच प्रण मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र,प्रयागराज यह भी अपील करता हैं कि आप मेरी माटी मेरा देश के अभियान से जुड़कर 9 से 15 अगस्त ,2023 के बीच अपने मुट्ठी में माटी /हाथ में माटी का दिया लेकर पंच प्रण का शपथ लें
अमृत काल के पंच प्रण
• बहुत बड़े संकल्प लेकर चलना होगा
• हमारे मन के भीतर गुलामी का एक भी अंश हैं तो उसे बचने नहीं देना हैं ।
•हमें हमारी विरासत पर गर्व होना चाहिए
• एकता और एक जुटता
• नागरिकों का कर्तव्य
इस नाटक को बनारस में लगभग हर गली चौराहे पर किया गया और आगे भी किया जाएगा ,इस नाटक का निर्देशन कृष्णा मौर्या ने किया ,सहयोगी कलाकारों में ,आनन्द कुमार चौधरी ,रोहित तिवारी ,सुभाष यादव,तेज यादव,विकाश यादव,साहिल व शशांक रहें सभी कलाकारों ने बख़ूबी अपने किरदार निभाए।