वाराणसी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव तीन इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण करने गए। किंतु रानीपुर वार्ड के लखराव स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल के पीछे वाली सड़क का लोकार्पण कर अन्य दो सड़कों का लोकार्पण स्थगित कर दिए।लखरांव में विधायक ने लोकार्पण समारोह में उपस्थित जनता का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। विधायक ने कहा कि विकास ही भाजपा की पहचान है। जब जब भाजपा की सरकार आती है, विकास कार्यों की गति व गुणवत्ता दोनो ठीक हो जाती है। जबकि अन्य पार्टियों की सरकार आने पर जनता विकास को तरस जाती है।वहां से सौरभ श्रीवास्तव बड़ी गैबी स्थित वीडीए कॉलोनी में बनी सड़क के लोकार्पण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि स्थान स्थान पर सड़क धंस गयी है। विधायक ने इस पर गहरी नाराजगी जताई और लोकार्पण स्थगित कर दिया। मौके से ही विधायक ने कार्यदायी संस्था के अभियंता से वार्ता की और जांच कर सड़क को ठीक कराने के लिए कहा। विधायक ने साफ कहा कि यदि सड़क ठीक नहीं बनी तो न लोकार्पण होगा न भुगतान। भुगतान हो भी गया होगा तो उसकी वसूली होगी।तत्पश्चात विधायक जीवधिपुर पहुंचे। वहां भी गुणवत्ता में कमी पाकर उन्होंने लोकार्पण स्थगित कर दिया।
साथ ही बड़ी गैबी के अति प्राचीन गैबी बाबा के कुंड में कूड़ा देखकर बेहद खफा हुए कहा यहाँ कूड़ा नही फेंका जाना चाहिए और जल्द ही इस प्राचीन कुंड को 18 लाख रुपये से सुंदरीकरण का काम किया जाएगा।
विधायक के साथ थे पार्षद दल के उपनेता व बजरडीहा के पार्षद श्यामआसरे मौर्य, जोल्हा उत्तरी के पार्षद इंद्रदेव पटवा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष जीतेंद्र सोनकर, आशीष श्रीवास्तव, राजकुमार प्रजापति, कमल चौरसिया, अवनीश मुखर्जी, दीपक मिश्रा, सक्षम पटेल, आनंद चौहान, सूरज वर्मा, राजेश यादव, मुकेश शर्मा, पंकज वर्मा, शशांक प्रजापति, शीतला प्रसाद केशरी, बीबी तिवारी, पप्पू विश्वकर्मा, संदीप पटेल, छोटे लाल प्रजापति, अभय कुशवाहा, अब्दुल मन्नान, विशाल बिंद, आशुतोष प्रजापति, बबलू मौर्य व अन्य मौजूद थे।